बाड़मेर ब्यूरो/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
बालेरा महाकुंभ प्रयागराज 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सचिव भारत साधु समाज महामंडलेश्वर महंत निर्मल दास जी महाराज ने 144 सालों में आने वाले इस दिव्य महाकुंभ का हिस्सा बनकर और शाही स्नान की पवित्र डुबकी लगाकर आत्मा तृप्ति का अनुभव किया हनुमान सिंह बालेरा ने बताया है कि श्री महाराज जी ने उद्बोधन में बताया कि यह हमारी पारंपरिक संस्कृति का हिस्सा है जिसको पीढ़ी दर पीढ़ी बनाये रखने में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित करती हैं की इस महाकुंभ का कितना महत्व है निर्मल कुटीर आसोतरा के प्रवक्ता जीवराज सिंह साथूआ ने बताया है कि इतनी जो भीड़ दिख रही हैं वो उस बात का द्योतक हैं कि भारत देश की भूमि देवी देवताओं की भूमि के साथ साथ सनातन धर्म में कितनी ताकत है इस बात को उजागर करती है, इस शाही स्नान से शरीर की शुद्धि के साथ साथ मानव जीवन के कल्याण की कामना करते हैं तथा मानवता के भाईचारे मे एक दूसरे को नीचा दिखाने का विष फैल रहा है उस विष को कम करने का मौका है जो साधु संतों के सानिध्य में रह कर इस त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति की जा सकती है।।