जोधपुर। रोटरी भवन में रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर द्वारा आयोजित दीवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर सदस्यों और उनके परिवारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में गायक अबिद द्वारा प्रस्तुत शानदार गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, मनोरंजक खेल, आतिशबाजी, और स्वादिष्ट भोजन ने सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर, वर्ष 2025-26 के बोर्ड सदस्यों को क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरविंद जैन द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव और fellowship को मजबूती मिलती है। हमारा क्लब हमेशा सेवा और सद्भाव के साथ आगे बढ़ेगा।
क्लब के सचिव रोटेरियन अभिनव परिहार ने कहा, “सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद। यह एक शानदार शाम थी, और ऐसे आयोजनों से हमारा क्लब और अधिक सशक्त होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन रवि जैन का विशेष योगदान रहा, जिनकी योजनाबद्ध व्यवस्था ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया। इसके साथ ही, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आर.के. पित्ती के स्वादिष्ट रात्रिभोज की व्यवस्था के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।
सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और यह एकजुटता और उल्लास का अद्भुत उदाहरण बन गया।