आलेख सादर प्रकाशनार्थ
आलेख: डॉ.राकेश वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक
लोकसभा चुनाव 2024 के अब तक पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। जनता जनार्दन ने भी इस बार अपना मानस बना लिया है कि इस बार किसको सत्ता की बाग डोर दी जाए किसके सर बंधेगा सत्ता का ताज आइए चर्चा करते हैं। दो चरणों का चुनाव बाकी है अब छठे चरण के मतदान की बारी है। ऐसे में रिजल्ट से पहले विधायकों की धड़कन बढ़ती जा रही है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष दोनों ने चुनाव को अपने पाले में लाने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी दी है। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हारते हैं तो विधायकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दोनों ओर पक्ष विपक्ष की ओर से शाब्दिक बाण चलाए जा रहे हैं शब्दों की गरिमा तार तार हुई जा रही है पार्टियां और उम्मीदवार मर्यादा को ताक पर रखकर अनर्गल बातें अनर्गल बयानबाजी करके देखा जाए तो आधुनिक भारतीय राजनीति अपनी गरिमा खोती जा रही है सरकार और चुनाव आयोग द्वारा लाख कोशिशें करने के बावजूद गिरता मतदान प्रतिशत अत्यंत चिंताजनक है लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने भले ही 400 पार का नारा दिया हो ऐसा लगता है इस नारे के पीछे छुपा हुआ गणित मतदाताओं और कार्यकर्त्ताओं में एनर्जी ड्रिंक की तरह एक विशेष ऊर्जा भरने का कार्य भी कर रहा है सभी दोगुनी ऊर्जा के साथ मेहनत कर रहे हैं वहीं विपक्ष की बात करें तो इंडी गठबंधन के सभी घटकों की 400 पार के बारे में अलग अलग आंकड़े और अलग अलग राय है कोई 140, कोई 230 कोई 190 लेकिन मोदी तटस्थ और तार्किक आधार पर संतुष्ट हैं 400 पार को लेकर। जहां जहां चुनाव संपन्न हो गया हैं वहां चुनाव के बाद कांग्रेस-भाजपा दोनों बूथ रिपोर्ट की समीक्षा करना शुरू कर दी है। हर कार्यकर्ता से रिपोर्ट लेकर मतदान का हिसाब-किताब किया जा रहा है। इसके आधार पर जीत-हार का आंकलन भी हो रहा है। कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशी इसकी बैठक लेकर एक दौर की समीक्षा पूरी कर ली है। इसके आधार पर एक रिपोर्ट बनाकर पार्टी को भी भेज दी है। छठे चरण के चुनाव 7 राज्यों की 57 सीटों पर होंगे और यह चुनाव 25 मई 2024 को होंगे किसने की यह राज्य शामिल होंगे (हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली) की कुल 57 सीटों पर चुनाव होंगे। साथ ही सातवे चरण में चुनाव 8 राज्यों की 57 सीटों पर होगा और यह चुनाव 1 जून 2024 को होगा जिसमें कि यह राज्य शामिल होंगे (हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़) की कुल 57 सीटों पर चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव का परिणाम सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होने के पश्चात घोषित किया जाएगा और यह चुनाव सात चरणों में होने हैं इन सभी सातो चरणों के संपन्न होने के बाद लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और यह परिणाम चुनाव आयोग की ओर से घोषित किया जाएगा और चुनाव आयोग अपने परिणाम घोषित करने की तिथि जारी कर दी है जो की 4 जून 2024 है चुनाव आयोग 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणामों को घोषित कर देगा।
अमित शाह ने एक चुनावी रैली मैं कहा 5वें चरण के बाद BJP 310 सीटें जीत रही वही कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा- 4 जून हमारे लिए 2004 जैसा मौका होगा वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकारों को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन हम और मजबूत हो रहे हैं। लेकिन दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के बाद बैक फुट पर आए केजरीवाल डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटे हैं लेकिन जनता सबकुछ देख रही है।
बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की पोल संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने ईडी की टीम के साथ हुई मारपीट को भी पूरे देश की जनता ने देखा अभी फिर से भाजपा की महिला कार्यकर्त्ता की हत्या मामले में टीएमसी फिर से कटघरे में खड़ी है, वहीं उड़ीसा में भाजपा के मुताबिक क्या नवीन पटनायक के नाम से कुछ और लोग ही सरकार चला रहे हैं वहीं ओडिशा की 147 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। नवीन पटनायक के दाहिने हाथ कहे जाने वाले पूर्ण आईएएस पांडियन BJD की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनक कहना है कि पार्टी को तीन-चौथाई सीटें मिलेंगी और पटनायक लगातार छठी बार सीएम बनेंगे। एक और उत्तरप्रदेश में भाजपा पूरी 80 सीटों के प्रति आश्वस्त है सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में आयोजित एक जनसभा में कहा उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। हमें दूसरा औरंगजेब नहीं चाहिए। मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाया है। हमें इसे आत्मनिर्भर बनाना है।
योगी ने आगे कहा- पहले कांग्रेस ने समाज को बांटा। अब इनकी नजर लोगों की प्रॉपर्टी पर है। इनके एक नेता ने कहा कि सरकार आई तो सर्वे कराएंगे और फिर विरासत टैक्स लगाएंगे। आपके गहने, मकान और सारी प्रॉपर्टी में से आधा लेकर मुसलमानों को देंगे। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मुताबिक भाजपा का सफाया हो जाएगा। न किसान की आय दोगुनी हुई , न ही उनकी पैदावार बढ़ी। नौजवानों को बेरोजगारी के हवाले छोड़ दिया। दिल्ली में 30 लाख नौकरियां खाली हैं, उत्तर प्रदेश की हर परीक्षा रद्द हो गई। यहां पेपर लीक नहीं हुआ। जो लोग बुल्डोजर से डराते हैं, उनका पेपर लीक कौन करेगा। भाजपा 143 सीटों के लिए तरस जाएगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे के अनुसार इस बार हवा का रुख इंडी ब्लॉक के तरफ हो रहा है। हमें लेकर लोगों का नजरिया बदल गया है। हम बीजेपी को बहुमत पाने से रोकने में सक्षम होंगे। बीजेपी ने बार-बार राम मंदिर, हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काया, भावनात्मक रूप से लूटा है। संविधान, लोकतंत्र बचाने का आह्वान सभी भारतीयों के मौलिक अधिकारों, बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने के लिए है। वहीं राजस्थान में राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद अब भाजपा और कांग्रेस ने जीत को लेकर अपने अपने दावे किए हैं. भाजपा चुनाव से पहले 25 सीटें जीतने का दावा कर रही थी, जिस पर पार्टी के नेता अभी भी बरकरार हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रत्याशियों के चयन में परेशानी झेलने वाली कांग्रेस को राजस्थान की वोटिंग से उम्मीद जगी है. मतदान के बाद अब कांग्रेस के नेता भाजपा से एक सीट अधिक जीतने का दम भर रही हैं. कांग्रेस का मानना है कि कम से कम वो राजस्थान में 13 सीट जीत सकती है. लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आएगा और इसका असर नेताओं के सियासी भविष्य पर पड़ेगा. माना जा रहा है कि परिणाम चाहे जो भी रहे राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के सियासी ग्राफ में बदलाव लाजमी है.
बरहाल जनता के तय कर लिया है किसके सर बंधेगा ताज और यह देखना दिलचस्प होगा एक बार फिर से चुनाव परिणामों के बाद क्या विपक्ष फिर से ईवीएम का रोना रोएगा या मोदी के रथ को रोक पाने में सफल होगा मिलते हैं चुनाव परिणामों के साथ चार जून को।
आलेख: डॉ.राकेश वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक