प्रशासन ने सम्मान के साथ किया मोर का दाह संस्कार
निम्बाहेडा। कोतवाली थाना पुलिस ने निकटवर्ती गांव ढावलिया की नदी के पास सोमवार को दिन में एक मोर को मारने पर सेगवा निवासी आकाश नाथ कालबेलिया, पिंटू कालबेलिया, बबलू नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया।
उपरोक्त मामले में गम्भीरी नदी डेम चौकीदार आसिफ खान पिता मुश्ताक खान उम्र 29 वर्ष निवासी बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराये प्रकरण अनुसार वह 22 जुलाई को दिन मे करीब 2.30 बजे बोरखेडी के पास ढावलिया के वहां नदी के पास खडा था जहां पर दो तीन लडके मछली निकाल रहे थे जो मछली नही निकाल कर उसके सामने एक लडके ने गिलोल से पास ही खेत मे मोर के मारी जो मोर चिल्लाता हुआ गिर गया उसने पास जाकर देखा तो घायल होकर मर गया। जहां मौके पर उपरोक्त तीन व्यक्ति थे जो मौके से मरे हुए मोर को ले जाने लगे जिस पर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस आने से पुलिस के साथ आसिफ खान व उसका दोस्त राजा खान पिता आबिद खान निवासी कच्ची बस्ती मरे हुए मोर को साथ लेकर थाने पर आये और रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मोर का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृत मोर का मंगलवार को नायब तहसीलदार दिव्येश कांत परमार , पशु चिकित्सक ओ पी मेहरा, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र चौधरी, वनपाल नाका प्रभारी मांगीलाल मीणा व कोतवाली पुलिस जाप्ते ने निंबाहेड़ा मोक्षधाम में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार
Leave a comment