निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी का मामला
संगठनों के हस्तक्षेप करने पर 7 दिन बाद हुआ मंडी व्यापारियों के खिलाफ मारपीट एवं जातिगत अपमानित करने का मामला दर्ज
पुलिस करती रही टालमटोल
निंबाहेड़ा। नगर के कासोद निवासी उंकार लाल मीणा जो कृषि उपज मंडी में टेंपो से माल ढुलाई का काम करता है उसके साथ कृषि उपज मंडी के आठ दस व्यापारियों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए 16 मार्च को मारपीट कर जातिगत अपमानित करने के मामले में संगठनों के हस्तक्षेप करने के बाद शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जबकि प्रार्थी द्वारा 17 मार्च को ही कोतवाली थाने में कृषि उपज मंडी के व्यापारियों निलेश, चीकू, लोकेश, अंकित, भय्यू , कमलेश सहित आठ दस लोगों के खिलाफ मंडी प्रांगण तथा औद्योगिक क्षेत्र में एक ऑयल मिल पर मारपीट एवं जातिगत अपमानित को लेकर रिपोर्ट दे दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा टालमटोल कर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा था प्रार्थी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्तौड़ उपस्थित होकर भी मामले में प्रकरण दर्ज कराने की गुहार भी लगाई लेकिन उसके बावजूद भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
अंततः शनिवार को कुछ संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय निंबाहेड़ा पहुंचकर पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल से उपरोक्त मामले में प्रकरण दर्ज नहीं होने की जानकारी ली इस पर पुलिस उप अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 143,341,323 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3 (1)(आर) 3 (1) (एस) 3(2)(वीए) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
उपरोक्त जानकारी प्रार्थी ने देते हुए यह भी बताया कि मारपीट करने वाले व्यापारी भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखते हैं जिन्होंने स्थानीय विधायक का दबदबा दिखाते हुए मंगलवार को मंडी चौराहा स्थित एक दुकान पर बिठाकर लगभग 4 घंटे तक प्रकरण दर्ज नहीं कराने का दबाव भी बनाया था।
कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण अनुसार प्रार्थी 15 मार्च को रात्रि को काम पुरा कर करीबन 1.30 बजे टेम्पो को माल ढुलाई के लिये नम्बर पर लगा कर पैदल पैदल घर चला गया। दुसरे दिन सुबह करीबन 10.30 बजे मण्डी व्यापारी निलेश ने प्रार्थी को फोन कर कहा कि मुंगफली के तेल की मशीन खराब हो गई है इसलिये तू जल्दी मण्डी में आ जा तो इस पर प्रार्थी करीबन 11 बजे सुबह कृषि उपज मण्डी निम्बाहेडा में गया वहां पर मण्डी के और भी व्यापारी खड़े थे प्रार्थी के वहां पहुंचते ही निलेश ने उसे जातिगत गालियां देते हुए कहा कि कितने टाईम से मण्डी में चोरी कर रहा है तो प्रार्थी ने कहा कि मैं चोरी नहीं करता हूं और क्या बात हुई तो उन्होंने कहा कि तू बोरियां चोरी करता है निलेश ने उसके साथ लातों घूसों से मारपीट की एवं जबरदस्ती सभी ने रोनक की स्कूटी पर बिठाया और मण्डी के मेन गेट पर ले गए वहां पर कई व्यापारी ओर आ गये तथा कमलेश ने उसे स्कूटी से नीचे खिंचा और मोबाईल व्यापारियों ने छिन लिया फिर सभी ने कहा कि यह चोर है इसे मारो फिर चिकू , लोकेश , अंकित, भय्यू व करीब 10 लोगों ने लट्ठ व लातों घूसों से मारपीट की तथा वहां से जबरदस्ती स्कूटी पर बिठा कर कमलेश उसकी कंचन मिल रिको ऐरिया में ले गया और वहां पर पीछे से निलेश और लोकेश आ गये वहां पर भैरूलाल , गोपाल , प्रहलाद सिंह ड्राईवर भी था फिर वहां पर लोकेश व निलेश ने जातिगत गालियां देते हुए कहा कि तूने चोरी की है हां कर ले, इस पर प्रार्थी ने कहा कि उसने चोरी नहीं की है तो दोनों ने रुक रुक कर करीबन आधे घंटे तक लट्ठ से मारपीट की। मारपीट से उसकी हालत गम्भीर हो गई जिस कारण भैरुलाल ने प्रहलाद सिंह को कहा कि इसे घर छोड़ दो कहीं ये मर नहीं जावे नहीं तो ये अपने माथे आयेगा। इस दौरान प्रार्थी को निलेश व कमलेश ने धमकाया कि थाने में रिर्पोट की तो तेरा टेम्पो हम रख लेंगे और मण्डी में भी काम नहीं करने देंगे और चोरी के झूठे मुकदमे में जेल में डलवा देंगे। फिर प्रहलाद सिंह ने करीबन शाम 5 बजे प्रार्थी को उसके घर पर छोड़ा। प्रार्थी ने अगले दिन कोतवाली थाने पहुंचकर व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दी।
आपकी खबर ने आज यह सिद्ध कर दिया की निष्पक्ष पत्रकारिता का आज वजूद जिन्दा है।
धन्यवाद् सम्पादक महोदय व लेखक पत्रकार महोदय जी को दी ग्रेट सेलयुट🙏💐👍🙏